Wednesday, November 23, 2011

मैंने एक ख़त लिखा था तुमको

मैंने एक ख़त लिखा था तुमको
आज भी किताबो में छिपा है वो ख़त
फटे ख़त के पन्ने आज भी मुस्कराते है
लिपट कर तुम्हारे फोटो से
वो गुजरा पल दिखाते है
कई राते दिन बन गयी थी
दिन में चांदनी नजर आती थी
एक ख़त जो तुम्हे देना था
पर मुझे शर्म आती थी
मेरा चुपचाप मन
ख़त में बोल रहा था
आज वही ख़त मुझ से बोल रहा है
मुझे फाड़ कर गंगा में क्यों नहीं बहाते
निर्मल मन की बात क्यों दबाते
अगर वो फाड़ कर उड़ाती किसी राह पर
नहीं होती मुझे उम्रकेद किताबी पन्नो में

Thursday, November 10, 2011

जब किसी की बेटी का राजस्थान की सरकारी सेवा में चयन हो तो उसके माता पिता सरकार ये जरूर पूछे कि "उनकी बेटी शोषण मुक्त वातावरण और परिवार के साथ नौकरी कर

मै बाइक पर चल ही रहा था कि मेरे एक मित्र का फोन आया, बाइक रोक कर बात कि तो उसने बताया कि पी७ टी वी चैनल पर भंवरी देवी की सी डी का प्रसारण हो रहा है। मै घर पंहुचा और टी वी चालू कर पी७ चैनल लगाया, सी डी के सीन देख मैंने टी.वी। तुरंत बंद कर दिया । सीन बेहद ही अश्लील थे और घर पर देखना उचित नहीं था। मै एक मित्र की दुकान गया और वंहा चैनल देखा, एक राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और भंवरी देवी के अन्तरंग द्रश्यो वाली ये सी डी मारवाड़ की शालीन संस्कृति पर काला रंग उड़ेल रही थी।

देश की राजनीति में भूचाल लाने वाला भंवरी काण्ड आखिर क्यों हुआ और जांच सी.बी आई के पास आ पंहुची, राजस्थान के मंत्री और अफसरों पर रंगीन मिजाजी के आरोप लग रहे है और सरकार उन्हें बचाती है। इन्ही रंगीन लोगो ने अपनी तृप्ति के लिए राजस्थान में तबादले की राजनीति चलायी।


अगर आप को तबादला करवाना है तो मोल भाव और निश्चित रकम देनी होगी और काम होगा, खास कर महिलाओ को जानबूझ कर ऐसे स्थान पर तबादला कर दिया जाता है जो पुरुषो के लिए भी दुर्गम है। अपने परिवार से दूर कर के एक महिला को ऐसी जगह लगाया जाता है जन्हा न सड़क है ना पानी,न बिजली की व्यवस्था, प्रताड़ना से कम नहीं। एक अकेली महिला परिवार से दूर कैसे काम कर पाती है वो ही जानती है ।
अगर उसे तबादला करना है तो उसे समझोता तो करना ही पड़ता है। बदले में उन्हें रंगीन लोगो को खुश करना होगा, नहीं तो तबादला नहीं होगा। यानी अपनी इज्जत को दाव पर लगनी होगी अगर काम करवाना है।


स्पष्ट है हमारी सरकार ही महिलाओ का शोषण करने वालो को सरंक्षण और प्रोत्साहन दे रही है और जो घटना मुख्य मंत्री के गृह नगर की है वो सरकार नियत पर सवाल उठा रही है।

जब किसी की बेटी का राजस्थान की सरकारी सेवा में चयन हो तो उसके माता पिता सरकार ये जरूर पूछे कि
"उनकी बेटी शोषण मुक्त वातावरण और परिवार के साथ नौकरी कर पायेगी"

Saturday, November 5, 2011

एक निवेदन वर पक्ष को ......

एक निवेदन वर पक्ष को ......

मान्यवर ! आप के घर में पुत्र विवाह होने जा रहा है आपको इस मंगल प्रसंग पर हार्दिक सुभकामनाये। आप इस मंगलमाय अवसर का भरपूर आनंद ले और अपने सगे समन्धि और परिचितों को इस आयोजन में शामिल करे।
मै आप से एक निवेदन करना चाहता हूँ, न कोई सलाह दे रहा हूँ क्योकि आप हमारे मार्गदर्शक है और हम आप का अनुसरण करते है। जब घर में विवाह होता है तो खुशिया अपार हो जाती है और हम कई जगह हमारी खुशियों में दूसरो के लिए परेशानी खडी कर देते है , हम देर रात तक डीजे को बजाते है और देर रात बारात लेकर जाते है और पटाखे छोड़ते है और पडोसी जो आधी रात में परेशां होते है और सो नहीं पाते है कई तो गंभीर बीमार भी होते है ।

क्या ये हम सही कर रहे है ?? अगर गलत है तो सभी से निवेदन है वे अपने विवाह कार्यक्रम समयबद्ध और शोर मुक्त करे ताकि सभी आप के विवाह कार्यक्रम की तारीफ करे।

Saturday, September 17, 2011

गर्मी की वो रात

गर्मी की वो रात

गर्मी से भरी रात में
ठंडी हवा कहाँ खो गयी ।
मै जाग रहा था
नींद कहाँ से लेकर आऊं।
पत्ता भी हिल नहीं पाया
रात भर स्थिर थे हरे हरे पेड़ ।
झुलस रहा था सारा तन
ठंडक कहाँ से लेकर आऊं ।
तुम्हारे हाथों की ठंडक लेकर
पंखी की हल्की हल्की सी हवा
दे रही थी दवा।
रात भर जागी तुम
मै सो रहा था।
मेरी आँखें बंद थी
फिर भी तुम्हे देख रहा था।
रात भर जागी तुम्हारी आँखें
फिर भी ताज़गी से
निहार रही थी आँखें।
सुबह कह रही थी मुझसे
गर्मी की वो रात हार गई

Friday, September 16, 2011

"ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "

मेरे एक मित्र है शुब जी , वे हर शनिवार को एक नया टी शर्ट पहन कर आते और उस पर कुच्छ ना कुच्छ लिखा होता है वे कल एक टी शर्ट पहन कर आयेंगे जिस पर लिखा होगा "ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "। सुभ जी की बात में दम है और भविष्य में सरकारी नारा भी हो सकता है !

पूर्ण ब्रह्मचारी का एक फायदा नहीं अनेक फायदे है , आप को किसी से प्यार नहीं होगा और आपकी मंगेतर, महिला मित्र को गाडी में घुमाना नहीं पड़ेगा। शोपिंग का भी खर्चा बच जायेगा , पिज्जा बर्गर और फिल्म का टिकिट भी नहीं लेना पड़ेगा । एक छोटे से व्रत के अनेको फायदे है। शादी नहीं होगी तो बच्चे नहीं होंगे और जनसंख्या पर स्वत: नियंत्रण हो जायेगा। शादी तक बात ही नहीं होगी क्योकि आप अभिमन्यु बनेगे ही नहीं, मंहगाई के चक्र्य व्यूह में फंसगे भी नहीं और आप बेफिक्र होकर कलयुग की ध्रतराष्ट सरकार को वोट देते रहेंगे।

"ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "

अब जोधपुर दूर नहीं,

मै फलोदी से जोधपुर का टूर महीने में ८-९ बार कर लेता हूँ। सड़क मार्ग से यात्रा करना किसी प्रताड़ना से कम नहीं है, लेकिन अब ये मार्ग थ्री लेंन का बनाने जा रहा है। मुझे सुखद अनुभव जब होता जब इस मार्ग में ३-४ बोर्ड पढ़ने को मिलते, उन बोर्ड से साफ़ कि अब ४० मिनट का समय कम लगेगा । साफ़ शब्दों में कहना होगा कि मार्ग में ३ बायपास माणकलाव-मथानिया , मथानिया-उमेद्नगर और ओसिय-बिकम्कौर बनेगे और रेल फाटक से निजात मिल जाएगी ।

जब मुख्यमंत्री ने नयी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया था हमारे विधायक महोदय ने रेल फाटकों की समस्या रखी और हाथो हाथ बायपास निर्माण की स्वीकृति भी दिलवा दी और काम भी शुरू हो गया। माननीय विधायक महोदय द्वारा फलोदी के हित में महत्त्व पूर्ण कार्य करवाना बड़ी उपलब्धि है जो वर्षो से हमारे लिए सपना बन कर रह गया , अब साकार हो रहा है। अब जोधपुर फलोदी के और नजदीक आ गया है और अब आराम दायक सफ़र के साथ साथ २ घंटे में जोधपुर पंहुच जायेंगे।

Sunday, September 11, 2011

पुष्करना समाज के साथ तथाकथित युवतिया का अभद्र आचरण

मै कई दिनों से देख रहा हूँ कि फेस बुक पर कई पुष्करना युवतियों के आई डी बने हुए है जैसे ??????? पुरोहित। ????????थानवी,????????????व्यास,??????????????बोहरा आदि, या तो ये आई डी फेक है या फिर ये युवतिया अश्लीलता की हद को पर कर कर रही है। बेहद ही अश्लील सामग्री अपनी वाल पर पोस्ट करने में किसी प्रकार का संकोच नहीं कर रही है। इनकी वाल पोस्ट पर ज्यादातर युवतिया भद्दे वाक्य लिखती है, जो हमारे समाज के लिए बेहद ही शर्मनाक बात है।

ऐसे कृत्य हमारे समाज से जुड़े किसी युवक और युवती नहीं कर सकते, अगर हमारे समाज से जुदा कोई भी ये कृत्य कर रहा है तो ये वो लोग है जो संस्कारो के आभाव में पले है। मेरा सभी पुष्करना बंधुओ से निवेव्दन है कि वे ऐसे प्रोफाइल का बहिष्कार कर इन्हें ब्लेक लिस्ट में रखे और समाज को प्रदूषित करने वाली इन तथाकथित युवतियों को सबक सिखाया जाना चाहिए!

Friday, June 17, 2011

सभ्य सुन्दरियों का मुर्ख अंदाज़

सभ्य सुन्दरियों का मुर्ख अंदाज़

मै कई दिनों से देख रहा हूँ कि ट्रेफिक स्टॉप पर ट्रेफिक पुलिस लड़कियों के चालान काटती है, कारन हेलमेट नहीं पहना। शहर की ये सुंदर बालाए गर्मी से बचने के लिए हाथो को दस्तानो से ढकती है और चेहरे को पुरे नकाब से ढकती है क्योकि वे सूरज की गर्मी से अपनी त्वचा को काला होने से बचा सके । अगर सर से ज्यादा चमड़ी फ़िक्र की जावे तो इसे मुर्खता ही कहा जायेगा, अगर चमड़ी काली हो जाएगी तो भी जिन्दा रहेंगे लेकिन अगर सर अगर काला (चोटिल) हो जाए तो दुनिया को अलविदा कहना पड़ सकता है। अगर इन सभ्य सुन्दरियों को ये समझ में आ जावे कि मास्क और दस्तानो से ज्यादा हेलमेट पहना जरूरी है, दुनिया मान चुकी है ज्यादातर सड़क हादसे में मरने का कारण सर में चोट लगाना है।

Friday, May 20, 2011

संक्रमित थियेटर में समाज का आपरेसन

आज स्थानीय समाचार पत्र में पढ़ा कि पुष्करण समाज मुंबई और फलोदी में मीटिंग हुए और समाज में विवाह में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध माहौल तैयार करना और इन्हें जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया है। कई पुष्करना वक्तो ने कई समाज सुधार के लिए विचार रखे , कई के तो फोटो भी समाचार पत्र में देखे । प्रयास सराहनीय है।

मुझे स्थानीय समाचार पत्र की खबर एक सप्ताह पूर्व मेरी माता जी ने इस खबर को विस्तार से मुझे बताया था, मेरी माताजी मात्र ५वी क्लास पास है लेकिन वे अखबार रोज पढती है और गौर भी करती है, मेरी माताजी ने ये खबर बताने के बाद ये सवाल किया कि सब कुच्छ ठीक है लेकिन जो ये मीटिंग कर रहे उन लोगो का बेक ग्राउंड क्या है, उनके बेटो की शादिया किस प्रकार संपन हुए है

१। क्या समाज को मालूम है!
२। मिलानिया कितने की थी!
३। दहेज़ और फिक्स डिपोजिट कितना लिया था!
४। बारात में कितना बारूद फूंका था!
५। लड़की वालो के यंहा कितनी बार भोजन की प्रीति की थी!
६। कितना सोना दहेज़ में था !
७। कितनी बार लिफाफे(मिलानिया) लिए


जब नेता और अफसर आपनी सम्पति की घोषणा कर रहे तो क्या हमारे समाज सुधारक इतनी घोषणा करने का साहस रखते है कि वे जिस मंच से समाज सुधार की बाते कर रहे वे इन कुरीतियों से किनारा कर चुके है क्या! वे कतई नहीं कहेगे कि और बात से किनारा करेंगे। एक पुष्करना सज्जन ने यह तक कह दिया की उनका बेटा गोल्ड है और गोल्ड के भाव ही किसी घर का जंवाई बनेगा। अच्छे पढ़े लिखे पुष्करना युवाओ की कीमत बेटे वाले ही नहीं बेटी वाले भी आंक रहे है , जब ये समाज सुधारक मंच से नीचे उतरते है तो शादी के जोड़ बाकी में लग जाते है। अगर इन समाज सुधारको में साहस है तो वे आगे आये और बताये किस गरीब की बेटी को बहु बनाया है, कितनी सादगी से अपने बेटो का विवाह किया है, अगर दहेज़ और मिलानिया नहीं ली है तो समाज के सामने अपना उदहारण रखे ताकि हम उन्हें सम्मान भरी नजर से देखकर उनका अनुसरण कर सके।

Sunday, May 8, 2011

मुझे नहीं मालूम था कि आज मदर्स डे है, जब मालूम पड़ा तो मुझे मेरी माँ क़ी माताजी यानि मेरी नानी मुझे याद आ गयी। आज भी याद आता है जब में ननिहाल जाता था तो मुझे १ रूपया देती थी और मुझे ऐसा लगता था कि दुनिया सारी ख़ुशी उस एक रुपये में है। जीरे का तड़का लगा कर आलू की सब्जी बनाती थी, क्या स्वाद होता था और कोकम डाल कर दाल बनती थी । उस स्वाद और स्नेह को आज भी याद करता हूँ क्योकि मेरी नानी दुःख में रहकर भी मुझ पर स्नेह लुटाती थी। आज उस स्नेहमयी आत्मा को प्रणाम करता हूँ।

Saturday, April 30, 2011

कल मई महीना सुरू हो जाएगा और २८ मई को मेरा दूसरा जन्म दिन है मौत से सीधा सामना हुआ था लेकिन मुझे ख़ुशी नहीं उदासी लग रही है मैंने अपनी आँखों के सामने २ मासूम बच्चियों को दम तोड़ते देखा था और उनकी माँ सहित ७ जाने दम तोड़ चुके थे। २८/५/२००४ की दोपहर की घटना , कैसे भूलू.............वो दो खुबसूरत चहरे मुझे आज भी याद आते है। ३ से ५ साल के बीच थी वो दोनों फूल सी बच्चियाँ ............मेरे इश्वर! वो जन्हा भी हो खुश रहे........

Wednesday, April 27, 2011

धन्यवाद राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चित्रपट कर्मचारी संगठन ने बिग बी की फिल्म ‘बुड्ढा’ की यूनाइटेड मिल्स में चल रही शूटिंग रुकवा दी। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बुड्ढा’ के एक डांस सीन में कुछ विदेशी कलाकार बिना वर्क परमिट के काम कर रहे हैं। इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को सूचना देकर फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब २७ विदेशी डांसरों के पास वर्क परमिट नहीं पाया गया है।
इस खबर से स्पस्ट हो गया है की बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक गोरी चमड़ी की गन्दी मानसिकता का पालन पोषण कर रहे है। ये रंग भेद का सबसे बड़ा उदहारण है कि बॉलीवुड है की हरेक film ke गाने में विदेशी बलाए नाचती नजर आ जायेगी। भारतीय प्रतिभाए चित्रपट की कला को छोड़कर रोटी रोज़ी का दूसरा रास्ता अपना रहे है। धन्यवाद है राज ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओ को जिन्होंने विधि विरुद्ध कार्य करे विदेशी कलाकारों को पकड़ा और शूटिंग रूकवाई , बॉलीवुड का ये नया चेहरा कला और कलाकारों के लिए खतरनाक है जो भारतीय कलाकारों के फन की कब्र खोद रहा है और विदेशी लोगो को बगैर वर्क वीजा के बॉलीवुड में काम दे रहा है।

अगर समय के साथ हम नहीं चेते तो बॉलीवुड का ये नया रूप सिनेमा हाल में भारतीय कला की मजाक उडाएगा। धन्यवाद राज ठाकरे, आपके प्रयास को सलाम करता हूँ।

Wednesday, March 9, 2011

आज युवा चाहे वो लड़का हो लड़की अथाह प्रतिभा के धनी होते , युवाओ की प्रतिभा पर संदेह करना संकुचित मानसिकता का परिचायक है। पुष्करण प्रतिभा पर पहली चोट परिवार से तो दूसरी चोट समाज करता है। प्रतिभा रुपी पौध जड़े जमाने से पहले ही मुरझा जाता है।
मे भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाडी युवराज के पिता श्री योगराज सिंह का जिक्र करना चाहूँगा, क्रिकेट खेलते चोटिल हुए और कभी अंतर्राष्ट्रीय मेच खेल नहीं पाए, उन्होंने तय कर लिया ki युवी को स्टार क्रिक्केटर बनाकर ही रहेंगे और युवी स्टार खिलाडी बन भी गए।
एक दौर वो भी आया की युवी की टीम मे जगह खतरे मे पड़ gई। लेकिंग युवी के पिता वो कार्य किया कि युवी फिर फिट होकर टीम मे लौट आये । एक पिता कि मेहनत का परिणाम सामने है
युवी का विश्व कप मे जबरदस्त प्रदर्शन जारी है।
मै युवाओ से कहना चाहूँगा के वे अपने अभिभावकों के मार्ग दर्शन मे सफलता के पायदान चढ़े ।
अभिभावक भी युवाओ के सपने साकार करने मे सहयोग करे।

Sunday, March 6, 2011

आखिर कब तक प्रसूता मरती रहेगी

आज सुबह अखबार देखा तो दुःख हुआ १५ वी प्रसूता की मौत उम्मेद हॉस्पिटल मे हो चुकी थीसंक्रमित गुल्कोस की सप्लाई रुक चुकी है लेकिन हॉस्पिटल मे फैला संक्रमण यमराज बना हुआ है !

मुख्यमंत्री के गृह नगर के ये विकट हालत रो रो कर कह रहे कि कंही सिस्टम मे संक्रमण है ,महिलाओ के लिए संघर्ष करने वाले संघठन मौन होकर मौत का तमासा देख रहे हैरास्ट्रीय महिला महिला आयोग ने इस प्रकरण की तरफ नजर ही नहीं दौड़ाई ! क्या एक परिवार आने वाली ख़ुशी को पाने के लिए ऐसे संक्रमित हॉस्पिटल के दरवाजे पर कदम रखे या नहीं ? क्या उनकी पत्नी, बहु, बेटी, सकुशल घर लौट पायेगी? इस सवाल मात्र से सिहरन पैदा हो जाती है तो इस हॉस्पिटल मे इलाज ले रही है , उनके मन मे कितना खोफ होगा!

Friday, March 4, 2011

होली का पर्व नजदीक आ रहा है हमारा दायित्व है की इस होली पर फेस बुक के साथियों में से एक ऐसे साथी को चुना जाना जो मामा श्री की पदवी से सम्मानित करने योग्य हो, भारतीय चित्रपट के विराट अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर पिता बनने जा रहे है। सभी साथियों से निवेदन है की वे आपनी बेबाक राय के साथ योग्य साथी का नाम प्रेषित करे।