Saturday, September 17, 2011

गर्मी की वो रात

गर्मी की वो रात

गर्मी से भरी रात में
ठंडी हवा कहाँ खो गयी ।
मै जाग रहा था
नींद कहाँ से लेकर आऊं।
पत्ता भी हिल नहीं पाया
रात भर स्थिर थे हरे हरे पेड़ ।
झुलस रहा था सारा तन
ठंडक कहाँ से लेकर आऊं ।
तुम्हारे हाथों की ठंडक लेकर
पंखी की हल्की हल्की सी हवा
दे रही थी दवा।
रात भर जागी तुम
मै सो रहा था।
मेरी आँखें बंद थी
फिर भी तुम्हे देख रहा था।
रात भर जागी तुम्हारी आँखें
फिर भी ताज़गी से
निहार रही थी आँखें।
सुबह कह रही थी मुझसे
गर्मी की वो रात हार गई

Friday, September 16, 2011

"ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "

मेरे एक मित्र है शुब जी , वे हर शनिवार को एक नया टी शर्ट पहन कर आते और उस पर कुच्छ ना कुच्छ लिखा होता है वे कल एक टी शर्ट पहन कर आयेंगे जिस पर लिखा होगा "ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "। सुभ जी की बात में दम है और भविष्य में सरकारी नारा भी हो सकता है !

पूर्ण ब्रह्मचारी का एक फायदा नहीं अनेक फायदे है , आप को किसी से प्यार नहीं होगा और आपकी मंगेतर, महिला मित्र को गाडी में घुमाना नहीं पड़ेगा। शोपिंग का भी खर्चा बच जायेगा , पिज्जा बर्गर और फिल्म का टिकिट भी नहीं लेना पड़ेगा । एक छोटे से व्रत के अनेको फायदे है। शादी नहीं होगी तो बच्चे नहीं होंगे और जनसंख्या पर स्वत: नियंत्रण हो जायेगा। शादी तक बात ही नहीं होगी क्योकि आप अभिमन्यु बनेगे ही नहीं, मंहगाई के चक्र्य व्यूह में फंसगे भी नहीं और आप बेफिक्र होकर कलयुग की ध्रतराष्ट सरकार को वोट देते रहेंगे।

"ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "

अब जोधपुर दूर नहीं,

मै फलोदी से जोधपुर का टूर महीने में ८-९ बार कर लेता हूँ। सड़क मार्ग से यात्रा करना किसी प्रताड़ना से कम नहीं है, लेकिन अब ये मार्ग थ्री लेंन का बनाने जा रहा है। मुझे सुखद अनुभव जब होता जब इस मार्ग में ३-४ बोर्ड पढ़ने को मिलते, उन बोर्ड से साफ़ कि अब ४० मिनट का समय कम लगेगा । साफ़ शब्दों में कहना होगा कि मार्ग में ३ बायपास माणकलाव-मथानिया , मथानिया-उमेद्नगर और ओसिय-बिकम्कौर बनेगे और रेल फाटक से निजात मिल जाएगी ।

जब मुख्यमंत्री ने नयी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया था हमारे विधायक महोदय ने रेल फाटकों की समस्या रखी और हाथो हाथ बायपास निर्माण की स्वीकृति भी दिलवा दी और काम भी शुरू हो गया। माननीय विधायक महोदय द्वारा फलोदी के हित में महत्त्व पूर्ण कार्य करवाना बड़ी उपलब्धि है जो वर्षो से हमारे लिए सपना बन कर रह गया , अब साकार हो रहा है। अब जोधपुर फलोदी के और नजदीक आ गया है और अब आराम दायक सफ़र के साथ साथ २ घंटे में जोधपुर पंहुच जायेंगे।

Sunday, September 11, 2011

पुष्करना समाज के साथ तथाकथित युवतिया का अभद्र आचरण

मै कई दिनों से देख रहा हूँ कि फेस बुक पर कई पुष्करना युवतियों के आई डी बने हुए है जैसे ??????? पुरोहित। ????????थानवी,????????????व्यास,??????????????बोहरा आदि, या तो ये आई डी फेक है या फिर ये युवतिया अश्लीलता की हद को पर कर कर रही है। बेहद ही अश्लील सामग्री अपनी वाल पर पोस्ट करने में किसी प्रकार का संकोच नहीं कर रही है। इनकी वाल पोस्ट पर ज्यादातर युवतिया भद्दे वाक्य लिखती है, जो हमारे समाज के लिए बेहद ही शर्मनाक बात है।

ऐसे कृत्य हमारे समाज से जुड़े किसी युवक और युवती नहीं कर सकते, अगर हमारे समाज से जुदा कोई भी ये कृत्य कर रहा है तो ये वो लोग है जो संस्कारो के आभाव में पले है। मेरा सभी पुष्करना बंधुओ से निवेव्दन है कि वे ऐसे प्रोफाइल का बहिष्कार कर इन्हें ब्लेक लिस्ट में रखे और समाज को प्रदूषित करने वाली इन तथाकथित युवतियों को सबक सिखाया जाना चाहिए!