Wednesday, August 11, 2010

मेरे से एक लड़की ने लिफ्ट मांगी
लिफ्ट में माँगा पेट्रोल
मेरी गाड़ी थी रिजर्व में
एक बोतल में
आधा लीटर पेट्रोल पम्प से लाया
पैसे लौटाने का कह कर गयी
आज तक नहीं आयी
२५/ बाकी है

Tuesday, August 10, 2010

बर्फ के शहर में
पत्थर मिलते है
काली काली डामर की सड़क पर
लहू के छींटे मिलते है
बोलती बंदूके
रोती आंसू गैस
थक चुकी उम्र में
पत्थर उठाते है हाथ
बचपन और खेल को
भूल कर
पत्थर उठाते हाथ
चूल्हा चोका
छोड़ा उसने
बुर्के मे
पत्थर उठाते हाथ
लक्ष्य मेरा क्या है
मैं नहीं जानता
फिर भी
पत्थर उठाते हाथ

Saturday, August 7, 2010

आपकी अदालत मे
राखी सावंत कपडे उतरती है।
पूरा देश देखता और कहता
एक्सक्लूसिव एक्सक्लूसिव ॥



नटखट कृष्ण को भी शर्म आई
गोपियों के कपडे कैसे छिपाऊ
कलयुग की गोपिया
अपने कपडे यमुना मे
डूबा कर बाहर आई

Thursday, August 5, 2010

कभी जाम तो कभी बोतल
पूछती है मेरे शहर का नाम
पीने से पहले या पीने के बाद
बता दूं उस शहर का नाम

Wednesday, August 4, 2010

मै पीता नहीं
फिर भी पिलाने का शौक रखता हूँ
खाली बोतल ढक्कन बेचकर
अपना घर चलाता हूँ

Tuesday, August 3, 2010

बोतल भी चलकर मेरे पास आती है जाम सजदे करते है इसलिए कि मै पीता नहीं हूँ




मै नहीं पीता फिर भी जा रही है जवानी
कल तक मरती थी लड़कियां
आज कहने लगी है
अंकल! तोता मैना की सुनाओ कहानी