Saturday, November 5, 2011

एक निवेदन वर पक्ष को ......

एक निवेदन वर पक्ष को ......

मान्यवर ! आप के घर में पुत्र विवाह होने जा रहा है आपको इस मंगल प्रसंग पर हार्दिक सुभकामनाये। आप इस मंगलमाय अवसर का भरपूर आनंद ले और अपने सगे समन्धि और परिचितों को इस आयोजन में शामिल करे।
मै आप से एक निवेदन करना चाहता हूँ, न कोई सलाह दे रहा हूँ क्योकि आप हमारे मार्गदर्शक है और हम आप का अनुसरण करते है। जब घर में विवाह होता है तो खुशिया अपार हो जाती है और हम कई जगह हमारी खुशियों में दूसरो के लिए परेशानी खडी कर देते है , हम देर रात तक डीजे को बजाते है और देर रात बारात लेकर जाते है और पटाखे छोड़ते है और पडोसी जो आधी रात में परेशां होते है और सो नहीं पाते है कई तो गंभीर बीमार भी होते है ।

क्या ये हम सही कर रहे है ?? अगर गलत है तो सभी से निवेदन है वे अपने विवाह कार्यक्रम समयबद्ध और शोर मुक्त करे ताकि सभी आप के विवाह कार्यक्रम की तारीफ करे।

No comments:

Post a Comment