मैंने एक ख़त लिखा था तुमको
आज भी किताबो में छिपा है वो ख़त
फटे ख़त के पन्ने आज भी मुस्कराते है
लिपट कर तुम्हारे फोटो से
वो गुजरा पल दिखाते है
कई राते दिन बन गयी थी
दिन में चांदनी नजर आती थी
एक ख़त जो तुम्हे देना था
पर मुझे शर्म आती थी
मेरा चुपचाप मन
ख़त में बोल रहा था
आज वही ख़त मुझ से बोल रहा है
मुझे फाड़ कर गंगा में क्यों नहीं बहाते
निर्मल मन की बात क्यों दबाते
अगर वो फाड़ कर उड़ाती किसी राह पर
नहीं होती मुझे उम्रकेद किताबी पन्नो में
No comments:
Post a Comment