पुष्करना समाज के साथ तथाकथित युवतिया का अभद्र आचरण
मै कई दिनों से देख रहा हूँ कि फेस बुक पर कई पुष्करना युवतियों के आई डी बने हुए है जैसे ??????? पुरोहित। ????????थानवी,????????????व्यास,??????????????बोहरा आदि, या तो ये आई डी फेक है या फिर ये युवतिया अश्लीलता की हद को पर कर कर रही है। बेहद ही अश्लील सामग्री अपनी वाल पर पोस्ट करने में किसी प्रकार का संकोच नहीं कर रही है। इनकी वाल पोस्ट पर ज्यादातर युवतिया भद्दे वाक्य लिखती है, जो हमारे समाज के लिए बेहद ही शर्मनाक बात है।
ऐसे कृत्य हमारे समाज से जुड़े किसी युवक और युवती नहीं कर सकते, अगर हमारे समाज से जुदा कोई भी ये कृत्य कर रहा है तो ये वो लोग है जो संस्कारो के आभाव में पले है। मेरा सभी पुष्करना बंधुओ से निवेव्दन है कि वे ऐसे प्रोफाइल का बहिष्कार कर इन्हें ब्लेक लिस्ट में रखे और समाज को प्रदूषित करने वाली इन तथाकथित युवतियों को सबक सिखाया जाना चाहिए!
No comments:
Post a Comment