Friday, September 16, 2011

अब जोधपुर दूर नहीं,

मै फलोदी से जोधपुर का टूर महीने में ८-९ बार कर लेता हूँ। सड़क मार्ग से यात्रा करना किसी प्रताड़ना से कम नहीं है, लेकिन अब ये मार्ग थ्री लेंन का बनाने जा रहा है। मुझे सुखद अनुभव जब होता जब इस मार्ग में ३-४ बोर्ड पढ़ने को मिलते, उन बोर्ड से साफ़ कि अब ४० मिनट का समय कम लगेगा । साफ़ शब्दों में कहना होगा कि मार्ग में ३ बायपास माणकलाव-मथानिया , मथानिया-उमेद्नगर और ओसिय-बिकम्कौर बनेगे और रेल फाटक से निजात मिल जाएगी ।

जब मुख्यमंत्री ने नयी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया था हमारे विधायक महोदय ने रेल फाटकों की समस्या रखी और हाथो हाथ बायपास निर्माण की स्वीकृति भी दिलवा दी और काम भी शुरू हो गया। माननीय विधायक महोदय द्वारा फलोदी के हित में महत्त्व पूर्ण कार्य करवाना बड़ी उपलब्धि है जो वर्षो से हमारे लिए सपना बन कर रह गया , अब साकार हो रहा है। अब जोधपुर फलोदी के और नजदीक आ गया है और अब आराम दायक सफ़र के साथ साथ २ घंटे में जोधपुर पंहुच जायेंगे।

No comments:

Post a Comment