मेरे एक मित्र है शुब जी , वे हर शनिवार को एक नया टी शर्ट पहन कर आते और उस पर कुच्छ ना कुच्छ लिखा होता है वे कल एक टी शर्ट पहन कर आयेंगे जिस पर लिखा होगा "ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "। सुभ जी की बात में दम है और भविष्य में सरकारी नारा भी हो सकता है !
पूर्ण ब्रह्मचारी का एक फायदा नहीं अनेक फायदे है , आप को किसी से प्यार नहीं होगा और आपकी मंगेतर, महिला मित्र को गाडी में घुमाना नहीं पड़ेगा। शोपिंग का भी खर्चा बच जायेगा , पिज्जा बर्गर और फिल्म का टिकिट भी नहीं लेना पड़ेगा । एक छोटे से व्रत के अनेको फायदे है। शादी नहीं होगी तो बच्चे नहीं होंगे और जनसंख्या पर स्वत: नियंत्रण हो जायेगा। शादी तक बात ही नहीं होगी क्योकि आप अभिमन्यु बनेगे ही नहीं, मंहगाई के चक्र्य व्यूह में फंसगे भी नहीं और आप बेफिक्र होकर कलयुग की ध्रतराष्ट सरकार को वोट देते रहेंगे।
"ब्रह्मचारी बनो, पेट्रोल बचाओ "
No comments:
Post a Comment