मुझे एक नेता की लड़की पसंद आई
मैंने आपनी पसंद माँ को बताई
माँ बोली ये परी ही क्यों पसंद आई
दहेज़ मे राजनीति लाएगी
घर को राजनीति का अखाडा बनाएगी
मुझे स्पीकर ससुर को मंत्री बनाएगी
तुझे तो सिर्फ निजी सचिव बनाएगी
झाड़ू पोचे तुझसे करवाएगी
नौकर का भत्ता खुद खा जाएगी
धरने भूख हड़ताल पर जायेगी
खाना तुझसे बनवाएगी
तू जीते जी मर जाएगा
जब वो सफ़ेद कुरते मे आएगी
तुझे हाथ मे तख्ती देगी
जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगवायेगी
कभी कभी लाठी चार्ज भी करवाएगी
इलाज से पहले जाँच आयोग बिठाएगी
हाथ पैर तुड़वा कर
१२ साल बाद मुआवजा दिलवाएगी
No comments:
Post a Comment