एक मंत्री मेरी बात पर गुस्सा हो गए
वो मुझ पर बरसने लगे
महंगाई महंगाई क्यों चिल्लाते हो
कहाँ है महंगाई
दाल सिर्फ १००/ किलो
आटा सिर्फ १८/ किलो
पेट्रोल सिर्फ ५५/ लीटर
तरकारी बहुत सस्ती है
बस मे सफ़र क्यों करते हो
पैदल ही जाया करो
४ रोटी खाते हो तो
२ ही खाया करो
दाल मे एक लीटर
पानी मिलाया करो
पानी नहीं मिले तो
एक लीटर की बिसलरी
मंगाया करो
रसोई मे गेस का
सिलेंडर हिलाया करो
नहीं मिले तो
बबूल की लकडिया
जलाया करो
शक्कर से डायबिटीज
होता है
इसे मत खाया करो
केरोसिन से खतरा है
हाथ मत लगाया करो
जनता के पास खूब पैसा है
अपना सर खुजलाओ
महंगा सर का बाल है
पहले उसे उगाओ
No comments:
Post a Comment