शादी का घोडा
एक दोस्त की होने वाली थी शादी
मुझे भी मिली एक जिम्मेदारी
घोडा मुझे बुक करवाना था
दूल्हा था हल्का फुल्का
सिर्फ था २५०किलो हल्का
घोडा प्रोफाइल देखकर चकराया
घोडा कहने लगा मुझ पर हाथी क्यों बिठाते हो
एक शादी के जानवर की हत्या क्यों करवाते हो
शहर के सभी घोड़ो ने इंकार कर दिया
मे घबराया सर मेरा चकराया
मुझे एक घोडा नजर आया
वो मुझे दुसरो से दो फुट छोटा नजर आया
उसने हाँ भर दी
मुझे उसकी हिम्मत पर आश्चर्य हुआ
बारात निकल पड़ी
घोड़े ने पूरा साथ निभाया
दुल्हे को सकुशल वधु के
घर तक पहुचाया
मैंने झट से अम्बुलेंस बुलाई
घोड़े को इमरजेंसी मे भर्ती करवाया
डॉक्टर ने झट से ड्रिप लगाईं
अधमरे घोड़े की
मुश्किल से जान बचाई
No comments:
Post a Comment